Post Corona Recovery के बाद लोगों को Phantosmia की बढ़ी दिक्कत, आ रही अजीब smell | Boldsky

2021-06-22 2

Corona has wreaked havoc all over the world for the last one and a half years. In the two waves of corona that have come so far, especially in the second wave, people have to face all kinds of health problems. In the second wave, changes were also seen in the symptoms of corona, one such symptom was the loss of taste and smell of the infected. Health experts believe that after recovering from corona, the taste and smell return to normal in a few days. According to recent reports, after recovering from corona, people's taste and smell return, but some people have made strange complaints related to it.

दुनिया भर में पिछले डेढ़ साल से कोरोना का कहर है। अब तक आई कोरोना की दो लहरों, विशेषकर दूसरी लहर में लोगों को तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। दूसरी लहर में कोरोना के लक्षणों में भी बदलाव देखने को मिले, संक्रमितों को स्वाद-गंध न आना भी ऐसा ही एक लक्षण था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ दिनों में स्वाद और गंध सामान्य हो जाती है। हालिया रिपोर्टस के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों का स्वाद और गंध तो वापस आ जाता है लेकिन कुछ लोगों ने इससे संबंधित अजीबो-गरीब शिकायतें की हैं।

#Smell #Corona #Postcovidsymptoms